Sunday, October 17, 2021

अपने पथ पर आप चलाओ, पथ पतन न पाऊँ मैं, Apane Path par aap chalao, Shree Swami Satyanandji Maharaj ji Ke bhajan

Shree Swami Satyanandji Maharaj ji Ke bhajan



अपने पथ पर आप चलाओ,

पथ पतन न पाऊँ मैं ||


पावन पथ है परम प्रभु तेरा,

उस से पैर हटे न मेरा

पर पन्थो की पगडंडी पर,

सपनों में भी न जाओ मैं||१||


अपने पथ पर आप चलाओ,

पथ पतन न पाऊँ मैं ||


तेरे पथ का पथिक में प्राणी,

संशय वश न पाऊँ हानि |

पग पग पर डग मग न डोलू,

प्रेम प्रबल उर लाऊँ मैं ||२||



अपने पथ पर आप चलाओ,

पथ पतन न पाऊँ मैं ||







No comments:

Post a Comment

Please, Write your valuable comments..