Friday, January 27, 2017

Benefits of Chanting Ram Naam राम नाम सिमरन के लाभ


परम पूज्य श्री स्वामीजी महाराजश्री 
Naam Simran Ke Labh  नाम सिमरन के लाभ
Benefits of Chanting Ram Naam राम नाम सिमरन  के लाभ 



सिमरन से आंतरिक लाभ
सिमरन बहुत अच्छी चीज है। अधिक सिमरन से शरीर शब्दमय हो जाता है। राम-नाम का सिमरन रग-रग में बस जाता है- जैसे कोरे घड़े में तेल । मनुष्य की रग रग में निवास हो जाता है। क्रोध और जितने दुर्गुण हैं वे आप ही समाप्त हो जाते हैं । तो यह सिमरन बड़ा सहायक है। कदाचित कोई दुर्गुण है तो उसे अज्ञात रूप में दूर कर देता है। दुष्ट संस्कारों के निकलने का साधन केवल सिमरन है। वह कम-कम होते जाते हैं। जब नाम अधिक वास कर लेता है, तो वासनाएँ दुर्बल हो जाती हैं ।

जो शुभ अंदर से जगता है, वह ठहरने वाली चीज है। बाहर की बनावट नहीं रहती। अन्दर यदि नाम बस जाए तो बाहर आप ही प्रसन्नता आ जाती है।

जो चाहता है मेरा जीवन अच्छा हो वह खूब सिमरन करे। विचार हमारे मन में अण्डे छोड़ जाते हैं और संस्कार ख़राब करते हैं। व्यर्थ विचार ही हमारे अंदर कूदते रहते हैं। यदि हमने - आपने दूसरा विचार सिमरन का डाल दिया तो उस समय बुरा विचार आप ही समाप्त हो जाता है। ख़ाली समय में व्यर्थ सोचने की बजाय सिमरन शुभ है। जो सिमरन करते हैं, उनका काम रुकता नहीं । वे सब काम करते हैं, और इस सिमरन से सब कामों में अच्छे रहते हैं ।

प्रवचन पीयूष पृष्ठ १४६



सिमरन  के लाभ 
( Benefits of Chanting Ram Naam )  :
आदमी  कदाचित  दुख  से चूर  चूर  हो  रहा  हो , यदि  वह  उस  समय  नाम का सिमरन  करे, तो  उसका  मस्तक  ठीक  हो जाता  है ! सिमरन  करने वाले  में  चुप - चाप  ऐसा  बल  आ  जाता है  कि  उसका  मानस  बल बढ़ जाता है !

प्रवचन पीयूष से 

*********************************************************

 आप जी  से  प्रार्थना है  कि  आप  स्वामी  जी  महाराजजी  की प्रवचन पीयूष जी  जरूर  पढ़े !

To know more Benefits of Chanting Ram Naam, please read Shree Swami Shree Satyanandji Maharajji Pravachan Piyush.

4 comments:

Please, Write your valuable comments..